March 18, 2025
pic 2

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला छावनी के रामबाग रोड और बीसी बाजार में स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल का कायाकल्प एक करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा।

विज ने दोनों स्कूलों में नए कमरों के निर्माण, शौचालय, सीढ़ियों एवं अन्य कार्य के लिए 50-50 लाख रुपए अपने स्वैच्छिक कोष से शिक्षा विभाग को जारी किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि दोनों स्कूलों में छात्रों की बढ़ती संख्या की वजह से कमरों की कमी थी एवं अन्य मरम्मत कार्य भी होने वाले थे।

इस कारण दोनों स्कूलों में निर्माण एवं मरम्मत कार्य के लिए 50-50 लाख रुपए जारी होंगे। वहीं, स्कूलों में कक्षाओं के लिए कमरों के निर्माण एवं मरम्मत कार्य होने से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।

गौरतलब है कि विद्यार्थियों की दृष्टि से दोनों सरकारी स्कूल काफी महत्वपूर्ण है और आबादी के बीचों-बीच है। दोनों स्कूलों में आसपास कालोनियों से सैकड़ों विद्यार्थी इस समय शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या की वजह से मंत्री अनिल विज ने दोनों स्कूलों में सुविधाओं में इजाफा करने के लिए शिक्षा विभाग को एक करोड़ रुपए की राशि स्वैच्छिक कोष से दी है।

रामबाग स्कूल में बनेंगे नए कमरे और होंगे मरम्मत कार्य

रामबाग रोड पर पीएम श्री राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों के लिए कमरों की संख्या कम पढ़ रही है। इसके लिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज द्वारा जारी की गई राशि से स्कूल में पांच नए कमरों का निर्माण किया जाएगा।

इसके अलावा स्कूल में नए शौचालय बनेंगे। स्कूल के प्रथम तल पर आने-जाने के लिए नई सीढ़ियों का निर्माण होगा जबकि इसके अलावा अन्य मरम्मत कार्य किए जाएंगे। गौरतलब है कि स्कूल में इस समय 750 के लगभग विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

बीसी बाजार स्कूल में बनेंगे आठ नए कमरें

बीसी बाजार राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंत्री अनिल विज द्वारा जारी की गई राशि से डबल स्टोरी आठ कमरों का नया सेट बनेगा।

इनमें तीन पुराने कमरों को ढहाकर नए सिरे से नया बनाया जाएगा जबकि पांच नए कमरों का सेट और बनेगा। यानि कुल आठ नए कमरे स्कूल में बनेंगे। इसी प्रकार से स्कूल में नई सीढ़ियां बनेगी, नाली की मरम्मत एवं अन्य कार्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *