
हरियाणा के पंचकूला में 25 मार्च को भाजपा नवनियुक्त पार्षदों, मेयरों और चेयरमैनों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करेगी।
भाजपा ने यह ऐलान सोमवार को पंचकूला में पार्टी कार्यालय ‘‘पंचकमल’’ में आयोजित अभिनंदन समारोह में किया। यह समारोह भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष, नवनिर्वाचित मेयर, और चेयरमैनों के स्वागत में रखा गया था ।
समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, डा. अर्चना गुप्ता, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नगर निकाय चुनाव में मिली जीत का श्रेय प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री सहित पूरी भाजपा टीम को दिया।
उन्होंने जनता का भी आभार जताया। उन्होंने सभी नवनियुक्त जिला अध्यक्षों, नवनिर्वाचित मेयर और चेयरमैनों को जीत की बधाई दी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि चुनाव में प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली और संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा का मार्गदर्शन मिला और परिणाम स्वरूप प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनी।