
CM के इस ऐलान पर भाजपा विधायकों ने तालियां बजाईं लेकिन पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा और विधायक बीबी बत्रा ने सवाल उठा दिए।
CM से पूछा कि आखिर किसे यह पैसे मिलेंगे?। कितनी महिलाओं को मिलेंगे। कब से मिलेंगे?। ऐसे तमाम सवाल विपक्ष के ही नहीं बल्कि आम लोगों के भी हैं।
भाजपा ने चुनाव के वक्त प्रचार किया था कि प्रदेश में 18 से 60 साल तक की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देंगे। 60 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को पहले ही पेंशन का लाभ मिल रहा है।
सरकार ने सोमवार (17 मार्च) को इस योजना के लिए प्रदेश के 2025-26 के बजट में 5 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
हालांकि बजट पेश करते हुए CM नायब सैनी ने कहीं ऐसा नहीं कहा कि यह योजना लागू कर दी गई है। इसको लेकर सरकार ने कोई नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया है।
प्रदेश में 18 से 60 साल की उम्र के बीच करीब 75 लाख महिलाएं हैं। अगर सरकार सभी को 2100 रुपए देती है तो एक महीने में 1,575 करोड़ रुपए चाहिए होंगे।
सरकार ने सिर्फ 5 हजार करोड़ का बजट रखा है तो ऐसे में सबको रुपए दिए तो साल के लिए रखा ये बजट 3 महीने ही चल पाएगा। ऐसे में फिलहाल सरकार की सबको रुपए देने की योजना नहीं है।