March 17, 2025
donald trump

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को रोकने के लिए कल यानी मंगलवार का दिन अहम हो सकता है।

दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच कल अहम बातचीत होगी।

इस दौरान यूक्रेन में युद्ध की संभावित समाप्ति पर बातचीत हो सकती है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एंद्री ह्नातोव को यूक्रेनी सशस्त्र बलों का नया चीफ ऑफ जनरल स्टाफ नियुक्त किया है।

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब यूक्रेन रूस के कुर्स्क क्षेत्र में डटे रहने और दोनेत्स्क में बढ़ते दबाव का सामना करने के लिए अपनी सेना में बदलाव कर रहा है और उसे मजबूत बनाने की कोशिश कर रहा है।

अमेरिकी नेता ने रविवार शाम को ‘एयरफोर्स वन’ के जरिए फ्लोरिडा से वाशिंगटन जाते समय पत्रकारों को यह जानकारी दी।

ट्रंप ने कहा, ‘हम देखेंगे कि क्या हमारे पास मंगलवार तक घोषणा करने के लिए कुछ है। मैं राष्ट्रपति पुतिन से मंगलवार को बात करूंगा।’

उन्होंने कहा  कि पिछले हफ्ते बहुत काम किया गया है। हम देखना चाहते हैं कि क्या हम इस युद्ध को समाप्त कर सकते हैं।

रूस ने करीब तीन साल पहले यूक्रेन पर हमला किया था। ट्रंप ने कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए भूमि और बिजली संयंत्र बातचीत का हिस्सा हैं।

उन्होंने कहा, ‘हम जमीन के बारे में बात करेंगे। हम बिजली संयंत्रों के बारे में बात करेंगे।’ ट्रंप ने इसे कुछ संपत्तियों के बंटवारे के तौर पर भी बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *