March 18, 2025
Photo--1

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के नग्गल में बनाई जा रहे राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र (एनसीडीसी) में जहां विभिन्न रोगों से संबंधित टेस्ट की सुविधा होगी, वहीं बीमारी से संबंधित रिसर्च वर्क भी होगा, रिसर्च वर्क होने से देश व विश्व को फायदा होगा।

विज रविवार को नग्गल में निर्माणाधीन राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र (एनसीडीसी) का निरीक्षण कर रहें थे। उन्होंने इस केन्द्र का निरीक्षण करते हुए मौके पर मौजूद सीपीडब्ल्यूडी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से यहां पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

विज ने बताया कि प्रयोगशाला बनाने के लिए चार एकड़ जमीन खरीदकर दी गई है ताकि टेस्ट के साथ-साथ रोगों पर रिसर्च हो सकें। लगभग 17 करोड़ रूपए की लागत से यह प्रयोगशाला बनाई जाएगी। यहां सभी वैज्ञानिक बैठेंगे जो रिसर्च व टेस्टिंग करेंगे।

हरियाणा सहित आसपास के सात राज्यों के विभिन्न रोगों से संबंधित टेस्ट यहां हुआ करेंगे और उन्हें दिल्ली या पूना आदि प्रयोगशाला नहीं जाना पड़ेगा। इसके बनने से प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू, पंजाब, राजस्थान, पश्चिमी उत्तरी पूर्वी के लोगों को फायदा होगा।

पहले फेज का कार्य प्रगति पर जल्द नई मुख्य बिल्डिंग भी बनेगी :- कैबिनेट मंत्री अनिल विज
ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रयोगशाला निर्माण के पहले फेज के तहत यहां पर कार्य चल रहा है जोकि जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। उसके बाद यहां चार एकड़ में मुख्य बिल्डिंग बननी है। एनसीडीसी के प्रावधानों के तहत लैबे बनाई जाएगी और सीपीडब्ल्यूडी इसपर कार्य कर रही है।

मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए
ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए सम्बधिंत अधिकारियों से परियोजना के तहत पहले फेज का कार्य कब तक पूरा होगा और उसके बाद यहां पर क्या-क्या कार्य किए जाएगें उसकी भी जानकारी ली।

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. राकेश सहल, डॉ. हितेश वर्मा, डॉ. संजीव सिंगला, डॉ. सुनील हरि, नायब तहसीलदार सुनिल कुमार, पार्षद श्याम सुन्दर अरोड़ा, भाजपा नेता परमजीत सिंह, जसबीर जस्सी, फकीरचंद सैनी, राजीव त्यागी, संजीव वालिया, दीपचंद के साथ-साथ अन्य अधिकारी लोग मौजूद रहें।

अम्बाला छावनी को इसलिए चुना एनसीडीसी के लिए
अम्बाला छावनी में एनसीडीसी का निर्माण इसलिए हुआ क्योंकि यह हवाई, रेलवे जंक्शन और रोड नेटवर्क से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। छावनी में अटल कैंसर देखभाल केंद्र, सिविल अस्पताल अंबाला छावनी और तीन मेडिकल कॉलेज इसके नजदीक है, जहां से नियमित नमूने लिए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *