
पाकिस्तानी राजदूत के प्रवेश से इन्कार करने के बाद एक बार फिर अमेरिका ने पाकिस्तान की किरकिरी करने की तैयारी की है। एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है अमेरिका पाकिस्तान पर यात्रा प्रतिबंध लगा सकता है।
अवैध आव्रजन पर अंकुश लगाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भूटान समेत 41 देशों पर अमेरिका की यात्रा पर प्रतिबंध लगा सकते हैं। इसके लिए सुरक्षा अधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली है।
बताया जा रहा है कि यह प्रतिबंध ट्रंप के पिछले कार्यकाल में सात मुस्लिम देशों के यात्रियों पर लगाए प्रतिबंधों से कहीं अधिक सख्त होंगे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सुरक्षा अधिकारियों ने पाकिस्तान समेत 26 देशों के लिए अमेरिकी वीजा जारी करने पर आंशिक प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है। इसमें तुर्कमेनिस्तान, बेलारूस, भूटान और वानुअतु भी शामिल हैं।