March 15, 2025
sonepat bjp

हरियाणा के सोनीपत में BJP नेता सुरेंद्र कुमार (42) की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

हमलावर ने पहले उन्हें गली में घेरा, जहां उन पर 2 फायर किए। एक गोली लगने के बाद नेता जान बचाने के लिए दुकान के भीतर भागे तो हमलावर भी पीछा करते हुए आ गया।

दुकान में नेता और हमलावर की हाथापाई भी हुई। हालांकि, हमलावर ने सीधे नेता के सिर में गोली मार दी, जिससे नेता ने वहीं दम तोड़ दिया।

हत्या का वीडियो भी सामने आया है। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गया। हालांकि, आज सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 3 टीमें बनाई थीं, जिन्होंने छापे मारकर आरोपी की पकड़ा।

शव को खानपुर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। होली की रात यानी शुक्रवार को हुई इस घटना के पीछे जमीन विवाद की वजह बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *