
जालंधर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों के बाद जांच तेज कर दी है। बीते दिन जालंधर ईडी ने 11 ऐसे लोगों से पूछताछ की, जो अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत लौटे थे।
सभी से ईडी अफसरों ने उनके विदेश जाने से जरिए के बारे में पूछताछ की। 11 लोगों की पूछताछ में कई फर्जी ट्रैवल एजेंटों के नाम सामने आए हैं। जो पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ से संबंध रखते हैं।
जानकारी के अनुसार, पंजाब पुलिस ने बीते कुछ समय में कई ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं और कुछ को गिरफ्तार भी किया है।
मगर ईडी उक्त सारे मामले की जड़ तक जाने की कोशिश में है। जैसे की फर्जी ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार होगा तो उनके नीचे वाले लोग यही काम शुरू कर देंगे।
ऐसे में इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट आरोपियों उनके सब एजेंट और उक्त फर्जी एजेंटों तक पहुंचने के जरिए की तलाश कर रही है।
क्योंकि फर्जी ट्रैवल एजेंट तो गिरफ्तार हो जाएगा। मगर उक्त मामले की जड़ फिर भी रह जाएगी।
ऐसे में इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट इस वक्त सब एजेंटों के बारे में भी पूछताछ कर रही है। जिससे उक्त कड़ी को जांच के बाद जड़ से खत्म किया जाए।