
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र-2025-26 आज (7 मार्च) से शुरू हो गया है। पहले दिन गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद गरीबों का उत्थान करना है।
उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार से किसानों और खिलाड़ियों को मिले सम्मान और मदद के बारे में बताया। गवर्नर ने सरकार के आगे के कामों के बारे में बताते हुए विधायकों से सदन के समय का सदुपयोग करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि सभी सदस्य जनहित को प्राथमिकता दें। यह दायित्व हर सदस्य का है। उनके अभिभाषण के बाद सदन में शोक प्रस्ताव पढ़े गए। इसमें हरियाणा के 5 बार CM रहे ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि दी गई।
8-9 मार्च को छुट्टी के बाद 10 मार्च, सोमवार को फिर सदन की कार्यवाही शुरू होगी। इसमें गवर्नर के अभिभाषण पर चर्चा होगी।
CM नायब सैनी बतौर वित्तमंत्री पहली बार 17 मार्च को प्रदेश का करीब 1.98 लाख करोड़ का बजट पेश करेंगे। इससे पहले 2024 में तत्कालीन मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 1.89 लाख करोड़ का बजट पेश किया था।
वहीं कांग्रेस बिना विधायक दल नेता के ही सत्र में शामिल हुई। प्रमुख विपक्षी पार्टी होने के बावजूद कांग्रेस हाईकमान ने अभी तक नेता प्रतिपक्ष की घोषणा नहीं की है। बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा।