
हरियाणा के ऊर्जा , परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “हरियाणा सरकार ने किसानों को 24 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम एस पी) दिया है, अब पंजाब से भी किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य मांग रहें है, इसलिए पंजाब सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए”।
इसी प्रकार, श्री विज ने कहा कि “कांग्रेस में लंबे समय से घमासान मचा है इसीलिए अभी तक वह अपने नेता का चयन नहीं कर पाए और वैसे भी राहुल गांधी का चैप्टर क्लोज हो गया है”। इसी तरह, श्री विज ने दिल्ली में कैग रिपोर्ट पर कहा कि “कैग की रिपोर्ट को गंभीरता से लिया जाएगा और उस पर कार्रवाई भी की जाएगी”।
विज आज एक बार फिर कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे पर हल्ला बोलते हुए मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
पत्रकारों द्वारा राहुल गांधी आज कांग्रेस हरियाणा के लिए दिल्ली में बैठक कर रहे है, को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में श्री अनिल विज ने कहा कि “यह कांग्रेस के घर का मामला है और कांग्रेस के घर में लंबे समय से घमासान मचा हुआ है और अब तक विधायक दल के नेता का चयन भी नहीं हो पाया है। इसलिए उस घमासान को थामने के लिए शायद केंद्रीय नेता बैठक कर रहे हैं”।
कांग्रेस के युवराज ने मोदी की बीजेपी सरकार को बेरोजगारी, महंगाई और झूठ का थोक उत्पादन करने वाली सरकार बताया, के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “राहुल गाँधी तो रोज सुबह उठ कर सरकार को कोसने का काम करते है। अब वह सरकार को जितना मर्जी कोस लें, उनकी सरकार आने वाली नहीं है, और उनका चेप्टर हमेशा हमेशा के लिए क्लोज हो गया है”।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने विवादित ब्यान दिया था कि लोकसभा की सीटें बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें, विज ने इसे लेकर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “यह जायज ब्यान नहीं है।
विज ने इस बारे में आगे के परिणाम के पूर्वानुमान को लगाते हुए कहा कि “पहले ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करो, फिर उनके खाने पीने का भी इंतजाम करो, उनकी नौकरी और शिक्षा का भी इंतजाम करो। उन्होंने कहा ये बिना सोची समझी बात है इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए”।