
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज सिविल अस्पताल अम्बाला छावनी के समक्ष लगाए गए फुट ओवर ब्रिज युक्त एस्केलेटर की कार्यप्रणाली को चैक किया और एस्केलेटर नियमित रूप से चले इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
श्री विज आज अम्बाला छावनी सिविल अस्पताल में उपचराधीन भाजपा नेता सुरेंद्र तिवारी का हालचाल जानने के लिए पहुंचे थे। इसके उपरांत उन्होंने सिविल अस्पताल के बाहर लोगों की सुविधा के लिए अम्बाला-साहा रोड पर लगाए गए एस्केलेटर की कार्यप्रणाली को चैक किया।
उन्होंने मौके पर मौजूद सिविल अस्पताल के अधिकारियों से बातचीत की और कहा कि वे एस्केलेटर की कार्यप्रणाली को नियमित तौर पर वे चैक करें। उन्होंने कहा कि एस्केलेटर की स्वचालित सीढ़ियां सही कार्य करें यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
श्री विज ने कहा कि सिविल अस्पताल में आने-जाने के लिए मरीजों व तीमारदारों की सुविधा के लिए एस्केलेटर लगाया गया है। इस सुविधा का लाभ लोग उठाए इसके लिए अधिकारी यहां पर निगरानी रखें।
गौरतलब है कि बीते वर्ष अक्तूबर माह में ही ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने लगभग दो करोड़ रुपए की लागत से लगाए गए ओवरब्रिज युक्त एस्केलेटर का उद्घाटन किया था। उन्हीं के प्रयास से यह एस्केलेटर लग सका था। एस्केलेटर लगने से पहले सिविल अस्पताल आने-जाने के लिए मरीजों व अन्य लोगों को व्यस्त अम्बाला-साहा रोड को क्रास करना पड़ता था। मगर एस्केलेटर लगने से अब