
कुरुक्षेत्र के बीजेपी सांसद नवीन जिंदल ने राष्ट्रीय राजमार्ग 152-डी पर प्रॉपर लाइटिंग और इंडिकेटर नहीं होने पर चिंता जताई है, तथा पुअर विजिबिलिटी और डायरेक्शन इंडिकेटर की कमी के कारण यात्रियों के लिए उत्पन्न जोखिम को उजागर किया है।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को लिखे लेटर में जिंदल ने राजमार्ग के महत्वपूर्ण स्थानों पर स्ट्रीट लाइटों और साइनेज की मरम्मत और स्थापना के लिए तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया है।
जिंदल ने अपने पत्र में लिखा है कि एनएच 152-डी पर विभिन्न स्थानों पर मौजूद स्ट्रीट लाइटें खराब हो रही हैं। इसकी मरम्मत करने और जहां आवश्यक हो, वहां नई लाइटें लगाने की तत्काल आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र में मुर्तजापुर एग्जिट के पास पेहोवा-कुरुक्षेत्र रोड, साथ ही गंगहेड़ी से नारनौल तक एंट्री प्वाइंट पर प्रॉपर लाइटिंग और दिशा-सूचक चिह्नों का अभाव है।