September 10, 2025
Untitled-2

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “ऊर्जा विभाग में इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के लिए उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं और इसी कड़ी में यमुनानगर में 800 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र स्थापित किया जा रहा हैं और इसके लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसी प्रकार से बिजली की पुरानी तारों/कम लोड वाली तारों को भी बदला जाएगा”।

इसके अलावा, श्री विज ने बताया कि “पुरानी बसों को बदलने के साथ-साथ बस अड्डों की हालत में भी सुधार कर आधुनिक रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर जिले में ड्राइविंग स्कूल स्थापित होंगे और प्रत्येक जिले में ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन सिस्टम और ऑटोमेटिक सिस्टम फॉर चेकिंग व्हीकल फिटनेस स्थापित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं”।

ऐसे ही, प्रत्येक जिले में श्रमिकों के लिए एयर कंडीशन अस्पताल स्थापित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं ताकि श्रमिकों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।

विज आज पंचकूला में प्री बजट परामर्श बैठक के उपरांत पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। विज ने बताया कि 800 मेगावाट परियोजना को लगातार संचालित करने के लिए मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फंड्स हमेशा उपलब्ध रहे ताकि यह परियोजना लगातार चलती रहे।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से राज्य में जितने भी पुराने ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं उनको बदलने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं क्योंकि कम पावर के ट्रांसफार्मर बार – बार खराब होते हैं और इससे बिजली बाधित होती है। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा लेकिन यह कार्य होना चाहिए।

ऐसे ही, उनके द्वारा अधिकारियों को बिजली की तारों को बदलने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं क्योंकि अब लगातार लोगों के घरों में लोड बढ़ रहा है जबकि पुरानी तारों की लोड लेने की कैपेसिटी कम है और जहां भी तारों की लोड लेने की कैपेसिटी कम है, उन तारों को बदला जाएगा।

राज्य के परिवहन मंत्री श्री विज ने बताया कि इसी प्रकार से रोडवेज में जो पुरानी बसे हैं और जो एनसीआर में से वापिस मंगवाई गई है वह काफी पुरानी हो चुकी है और ऐसी पुरानी बसों को बदला जाएगा।

इसी तरह से कई स्थानों पर बस अड्डों की हालत ठीक नहीं है, उन्हें भी ठीक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विशेषरूप से गुरुग्राम का बस स्टैंड, जोकि मिलेनियम सिटी है,  एक मैदान की तरह है और वहां से बसें चलाई जा रही हैं, वहां पर केवल शेड लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों वे गुरुग्राम के बस अड्डे का निरीक्षण करके आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *