
एक्शन मोड में आई दिल्ली सरकार ने बजट 2025-26 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा सरकार विकसित दिल्ली बजट 24 से 26 मार्च के बीच विधानसभा में पेश करेगी।
जनता की भागीदारी से विकसित दिल्ली बजट की रूपरेखा को तैयार किया जाएगा। सभी वर्ग व हितधारकों से इसके लिए सुझाव लिया जाएगा।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसके लिए व्हॉट्सएप नंबर 9099962025 और ई-मेल आईडी viksitdelhibudget-25@dethi.gov.in जारी किया है। इस माध्यम से दिल्ली के लोग सरकार को सुझाव भेज सकते हैं।