March 4, 2025
snowfall himachal

हिमाचल प्रदेश के चंबा, कुल्लू और किन्नौर जिलों में मौसम विभाग ने आज भी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लाहौल-स्पीति जिले का केलांग -10.2 डिग्री तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा।

पिछले दिनों बर्फबारी और बारिश की वजह से हुई लैंडस्लाइड और बाढ़ से राज्य में सैकड़ों सड़कें अभी भी बंद हैं। हिमाचल बोर्ड की परीक्षाएं शनिवार तक स्थगित कर दी गई हैं।

इसके अलावा कश्मीर के अधिकतर इलाकों में कल बारिश और बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक हालिया बारिश की वजह से बारिश की कमी 80 प्रतिशत से घटकर 40 प्रतिशत रह गई है।

राजस्थान में आज से फिर सर्दी बढ़ने की संभावना है। बीकानेर, जयपुर संभाग के जिलों में रात का तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।

मध्य प्रदेश में इंदौर-जबलपुर संभाग के शहरों में पारा 35 डिग्री के पार चल रहा है। भोपाल-उज्जैन में भी टेंपरेचर बढ़ा है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से पारे में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *