March 4, 2025
abhay ajay ranjeet

किसी वक्त दबदबा रखने वाला पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल का चौटाला परिवार 4 महीने बाद भी विधानसभा में मिली चुनावी हार से नहीं उबर पाया है।

कभी लोकसभा-विधानसभा से लेकर सरपंच चुनाव तक चौटाला परिवार दखल रखता था। मगर, इस बार निकाय चुनाव से चौटाला परिवार पूरी तरह गायब है।

चौटाला परिवार के दिग्गज नेता निकाय चुनाव को लेकर कहीं एक्टिव नहीं हैं। खासकर, अपने गढ़ सिरसा तक में ग्राउंड लेवल पर चौटाला परिवार के बड़े चेहरे नजर नहीं आ रहे हैं।

हालांकि, सिरसा नगर परिषद से इनेलो ने ओमप्रकाश कमेटीवाला और जजपा ने प्रवीन कुमार लक्की को चेयरमैन उम्मीदवार बनाया है।

इनेलो से अभय चौटाला, सुनैना चौटाला, अर्जुन चौटाला, कर्ण चौटाला, आदित्य चौटाला और जजपा से अजय चौटाला, दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय चौटाला बड़े चेहरे हैं।

इनमें से किसी ने भी पार्टी उम्मीदवार के लिए कोई कैंपेन नहीं किया। बड़ी जनसभा तो दूर, ये नेता नुक्कड़ मीटिंग तक करने नहीं पहुंचे।

यह स्थिति तब है जबकि निकाय चुनाव के लिए 3 दिन बाद 2 मार्च को वोटिंग होनी है। वहीं, इसके लिए प्रचार के लिए कल शाम तक का ही समय बचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *