March 14, 2025
usa flight

हरियाणा के युवकों को डंकी रूट से अमेरिका भेजने वाले एजेंटों पर पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है। पुलिस ने करनाल के आकाश और सुमित की शिकायत पर 3 एजेंटों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

इन पर फ्रॉड और इमिग्रेशन एक्ट लगाया गया है। आकाश और सुमित हरियाणा के उन्हीं 33 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें अमेरिका से 5 फरवरी को US एयरफोर्स के जहाज में हाथ-पैर जंजीरों से बांधकर जबरन अमृतसर एयरपोर्ट भेजा गया था।

पुलिस को जांच में पता चला कि इन 33 लोगों से एजेंटों करीब 15 करोड़ रुपए ठगे हैं। जिसमें उन्हें अमेरिका में जॉब तक का झांसा दिया गया। हालांकि लगभग सभी मैक्सिको बॉर्डर से दीवार पार कर अमेरिका में पहुंचते ही अरेस्ट हो गए।

उधर, पंजाब के अमृतसर में डिपोर्ट हुए दिलेर सिंह ने एजेंट सतनाम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। ये मामला अमृतसर जिले के राजासांसी थाने में दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *