
हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर दर्ज गैंगरेप केस खारिज हो जाएगा। इस मामले में शुक्रवार को हिमाचल की सोलन पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट (CR) नालागढ़ कोर्ट में फाइल की।
पुलिस को इस केस में सबूत नहीं मिले हैं। इसके बाद कसौली पुलिस ने चार्जशीट फाइल किए बगैर ही क्लोजर रिपोर्ट देने का फैसला लिया है।
इस केस में पीड़ित महिला की याचिका पर 30 जनवरी को पुलिस ने कसौली कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट रखी थी। तब कसौली कोर्ट ने पुलिस को दूसरी रिपोर्ट देने को कहा था।
कसौली कोर्ट में 18 फरवरी तक छुट्टियां हैं। लिहाजा कसौली कोर्ट के जज का अतिरिक्त कार्यभार नालागढ़ कोर्ट जज के पास है। ऐसे में कसौली पुलिस ने नालागढ़ कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट देकर केस को खत्म करने की सिफारिश की।
बता दें कि पुलिस को जब आरोपों के सबूत नहीं मिलते या आरोप सत्य नहीं पाए जाते हैं तो कैंसिलेशन रिपोर्ट दी जाती है।