February 1, 2025
deepak babria
हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने मंगलवार की रात को शहरी निकाय चुनाव के लिए जिला प्रभारियों, जिला स्तरीय संयोजकों व सह संयोजकों, नार्थ जोन और दक्षिण जोन के लिए कार्डिनेशन कमेटियों की सूची जारी की है।
पिछले दिनों हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी चौधरी उदयभान की ओर से भी ऐसी ही सूची जारी की गई थी, मगर प्रभारी दीपक बाबरिया ने उस लिस्ट को अवैध और अमान्य घोषित कर दिया था, जिसके बाद अब उन्होंने नई सूचियां जारी की हैं।
इन सूचियों में अकेले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खेमे के नेताओं व कार्यकर्ताओं का वर्चस्व नहीं है।
सूचियां बनाते समय हुड्डा के साथ-साथ कुमारी सैलजा व रणदीप सुरजेवला के समर्थक नेताओं का भी ध्यान रखा गया है।
अधिकतर ऐसे नेताओं को भी विभिन्न कमेटियों में एडजेस्ट किया गया है, जिन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिले अथवा किसी भी कारण से चुनाव हार गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *