
हरियाणा CM नायब सैनी ने कहा कि हिसार और अंबाला एयरपोर्ट के लिए NOC आ गई है, जल्द ही ये शुरू हो जाएंगे।
इसके अलावा पानीपत, फरीदाबाद और गुरुग्राम में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाएंगे। अंबाला में कपड़ा मार्केट बनेगी। महेंद्रगढ़ में डिफेंस एयरोस्पेस हब स्थापित करेंगे।
IMT खरखौदा की तरह 10 मॉडर्न सेंटर और बनाएंगे। किसी भी सरकारी संस्था के द्वारा समय से भुगतान न करने पर 8% ब्याज देने की नीति लागू करेंगे।
CM हरियाणा में BJP सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सोमवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।
उनके साथ मंत्री श्रुति चौधरी और श्याम सिंह राणा भी थे। इस दौरान अनिल विज अचानक पहुंचे तो सीएम ने स्टेज पर उनकी कुर्सी लगवाई।
सीएम ने दावा किया कि 100 दिनों में हमने 10 में से 18 संकल्प पूरे कर लिए हैं। अगला टारगेट 50 संकल्प पूरा करने का है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले उन्होंने किसानों के खाते में 368 करोड़ रुपए रिलीज किए।
CM ने कहा कि मुझे कोई रास्ते में हाथ देकर रोकता है तो मैं रुक जाता हूं। पहले प्रदेश में परिवारवाद और क्षेत्रवाद था।
पैसे लेकर नौकरी मिलती थी। 24 फसलों पर MSP के बारे में सीएम ने हुड्डा पर तंज कसा कि अगर उन्हें इनका पता नहीं तो वे लिस्ट भेज देंगे।