January 23, 2025
WhatsApp Image 2025-01-23 at 12.25.11
पुलिस महानिरिक्षक करनाल मंडल शिबास कविराज भा.पु.से. के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक करनाल श्री गंगाराम पुनियां, पुलिस अधीक्षक कैथल श्री राजेश कालिया व पुलिस अधीक्षक पानीपत श्री लोकेन्द्र सिंह द्वारा ड्रग डिस्पोजल कमेटी अन्य सदस्यों के साथ करनाल रेंज के तीनों जिलों में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पकड़े गए मादक पदार्थों (चुरापोस्त, गांजा, चरस, स्मैक, सुल्फा, सीरप, कैप्सुल, गोलियां, कैंफर, अफीम मिक्सचर, इनटाक्सीन पाउडर और हीरोइन) का नियमानुसार कार्रवाई के अंतर्गत निपटारा किया गया।
इसमें जिला पुलिस करनाल के जनवरी, 2021 से दिसंबर, 2024 तक के एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज कुल 105 मामलों में पकड़े गए, 682.159 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ व 1,22,777 कैप्सुल और 02,49,095 नशीली गोलियां शामिल थी, जिनकी किमत लगभग 04,98,14,291 रूपये है।
इसके अलावा इसमें जिला पुलिस पानीपत द्वारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज 112 मामलों में 318.841 किलोग्राम मादक पदार्थ व 5920 नशीले इन्जैक्शन जिनकी किमत लगभग 96,05,720 रूपये और जिला पुलिस कैथल द्वारा दर्ज 36 मामलों में पकड़े गए 81.483 किलोग्राम प्रतिबंधित नशीले पदार्थों जिनकी किमत लगभग 86,00,138 रूपये है को नष्ट किया गया।
शिबास कविराज की अध्यक्षता में व कमेटी की निगरानी में माननीय न्यायालय से फैंसलाशुदा मामलों में जब्त प्रतिबंधित मादक पदार्थों का गांव बजीदा जाटान स्थित वेस्टेज फैक्ट्री में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए नष्ट किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *