हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली गैंगरेप केस में दूसरे आरोपी सिंगर रॉकी मित्तल ने नया दावा किया है। रॉकी ने कहा कि यह पूरा खेल बड़ौली को फंसाने के लिए रचा गया है।
जब बड़ौली को राज्यसभा भेजा जा रहा था तो इसी महिला के जरिए भाजपा हाईकमान को शिकायत भिजवाई गई।
जिससे बड़ौली का नाम कट गया। अब जब बड़ौली को दूसरी बार BJP प्रदेश अध्यक्ष बनने वाले थे तो जानबूझकर FIR की कॉपी वायरल कर दी गई।
हालांकि, बुधवार को पंचकूला में मीडिया से बातचीत में रॉकी मित्तल ने इसके पीछे सीधे किसी का नाम नहीं लिया। मगर, मित्तल ने सोनीपत के भाजपा नेता अमित बिंदल को लेकर इशारा किया।
बता दें कि बड़ौली और रॉकी मित्तल पर दिल्ली की महिला ने 3 जुलाई 2023 को कसौली में शराब पिलाकर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। इस मामले में उसने 13 दिसंबर 2024 को गैंगरेप की FIR दर्ज कराई थी।