January 9, 2025
hooda amb

सोनीपत के खरखौदा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा न्यायिक परिसर में वकीलों के नए चैंबरों का उद्धाटन करने पहुंचे। कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने हरियाणा की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। हुड्‌डा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध व नशे में हरियाणा ने बड़े-बड़े राज्यों को पीछे छोड़ दिया है।

उन्होंने कहा कि, हरियाणा में जब से बीजेपी सत्ता में आई है, कानून व्यवस्था का बंटाधार हो गया है। आज प्रदेश में कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता, जबकि प्रत्येक सरकार की पहली जिम्मेदारी अपने नागरिकों को सुरक्षा देना होती है।

बीजेपी सरकार अपनी जिम्मेदारी को निभाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। हुड्डा ने कहा कि, सरकारी आंकड़े बताते हैं कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में रोज 3-4 हत्याएं, 4-5 रेप और दर्जनों चोरी, लूट व डकैती की वारदातें होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *