January 10, 2025
aarti rao

कोरोना जैसे वायरस HMPV को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने हरियाणा में अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में RT-PCR लैब में पूरा स्टाफ रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

विभाग की तरफ से सभी जिलों के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) को कहा गया है कि HMPV लक्षण वाले मरीजों के चेकअप अस्पताल के फ्लू वार्ड में ही किए जाएं।

सभी स्वास्थ्य केंद्रों में संक्रमण से जुड़े मामलों के लिए आइसोलेशन वार्ड और फ्लू वार्ड बनाए जाएंगे। सरकार के निर्देश के बाद सभी अस्पतालों में निगरानी बढ़ा दी गई है।

रेवाड़ी नागरिक अस्पताल के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. दीपक ने कहा यह वायरस कोविड 19 की तरह खतरनाक नहीं है, फिर भी 5 साल तक के बच्चों और 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

वहीं, पंजाब में HMPV को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों को मास्क पहनने की सलाह दी है। हिमाचल में भी सरकार अलर्ट है।

सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को तैयारियां रखने को कह दिया है। चंडीगढ़ PGI के इंटरनल मेडिसिन हेड ने बताया कि PGIMER में इन्फ्लूएंजा जैसे मामलों या अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में कोई उछाल नहीं है।

फिलहाल हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ में HMPV का कोई मामला सामने नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *