January 4, 2025
rahul gandhi manmohan

**EDS: VIDEO GRAB @INCIndia** New Delhi: LoP in the Lok Sabha Rahul Gandhi pays his last respects to former prime minister Manmohan Singh at the latter's residence, in New Delhi, Friday, Dec. 27, 2024. (PTI Photo)(PTI12_27_2024_000081B)

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

अमित मालवीय ने रविवार को आरोप लगाया था कि डॉ. मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन में कांग्रेस और गांधी परिवार का कोई भी नेता नहीं पहुंचा।

इस पर पवन खेड़ा ने कहा- परिवार की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए कांग्रेस पार्टी का कोई भी नेता अस्थि विसर्जन में शामिल नहीं हुआ।

राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि पहले सिख प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर करवाकर केंद्र सरकार ने उनका अपमान किया।

वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि डॉ. सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *