विगत 20 दिसंबर को पंजाब के जिला गुरुदासपुर में एक पुलिस चौकी पर हमला करने वाले तीन आतंकियों को यहां मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया।
तीनों आतंकियों की पहचान कर ली गई है। तीनों मृृतक आतंकी गुरुदासपुर के ही रहने वाले हैं। मुठभेड़ के दौरान आतंकियों की गोली से दो सिपाही घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया कराया है।
सोमवार को सुबह राजकीय मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वॉर्ड के बाहर एसपी अविनाश पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस में पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
एसपी ने बताया, कि प्रात: करीब चार बजे पूरनपुर में खमरिया तिराहा पर तैनात पिकेट के पुलिसकर्मियों को सूचना मिली कि बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवक उधर से गुजरने वाले हैं।
दूसरी ओर पंजाब की पुलिस को पता चला था कि गुरुदासपुर में पुलिस चौकी पर हमला करने वाले तीन आतंकी पीलीभीत जिले में पहुंच गए हैं।
पंजाब पुलिस पहले से ही यहां आकर उनकी तलाश कर रही थी। इसी दौरान तीन युवक बाइक पर सवार होकर खमरिया तिराहे से गुजरे तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। पर आतंकियों ने अपनी बाइक तेज गति से दौड़ा दी।