December 18, 2024
1001231651
दिनांक 19 और 20 दिसंबर 2024 को फेडरेशन और निसा के संयुक्त तत्वावधान में होटल पार्क प्लाजा, चंडीगढ़ में स्कूल लीडर्स’ समिट – 2024 का दो दिवसीय आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विश्व प्रसिद्ध योग गुरु और आध्यात्मिक मार्गदर्शक परम पूज्य स्वामी रामदेव जी उपस्थित रहेंगे। स्वामी जी शिक्षा में अभिनव क्रांति और नई शिक्षा नीति (एनईपी) को सफल बनाने के लिए आवश्यक कदमों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
निसा के अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा ने कहा कि इस दौरान उपस्थित सभी स्कूल मिलकर नई शिक्षा नीति को सफल बनाने के लिए संकल्प लेंगे और इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मिलजुल कर प्रयास करेंगे।
समिट में कई प्रतिष्ठित वक्ता अपने विचार साझा करेंगे, जिनमें भारतीय शिक्षण मंडल से अखिल संगठन मंत्री श्री शंकरानंद जी, डॉ. ऋषि मोहन भटनागर, सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी के निदेशक डॉ. अमित चंद्रा, एडुप्रेन्योर और लेखक मंजुला पूजा श्रॉफ, तथा अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. पवन अग्रवाल शामिल हैं।
देशभर के विभिन्न राज्यों जैसे हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश आदि से 500 से अधिक स्कूल निदेशक और प्रिंसिपल इस शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह आयोजन शिक्षा क्षेत्र में नवाचार, नेतृत्व और नई शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक अद्वितीय मंच प्रदान करेगा।
यह समिट शिक्षा के भविष्य को नई दिशा देने, नीतिगत बदलावों पर विचार-विमर्श करने और स्कूल नेतृत्व को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *