December 18, 2024
WhatsApp Image 2024-12-16 at 3.41.31 PM

हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि पिहोवा सरस्वती तीर्थ पर इस वर्ष बड़े स्तर पर 7 दिन के लिए अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव का आयोजन 29 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक होगा। इस महोत्सव का शुभारंभ 29 जनवरी को आदिबद्री से होगा और 29 जनवरी से ही पिहोवा सरस्वती तीर्थ पर सरस मेले का उद्घाटन होगा।
उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच और उपायुक्त नेहा सिंह सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव के आयोजन को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विशेष प्रयासों से इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का आयोजन बड़े स्तर पर किया जा रहा है। इस वर्ष पिहोवा में 7 दिन के लिए सरस्वती तीर्थ पर सरस मेला लगाया जाएगा। इस सरस मेले में देश के सभी राज्यों से डीआरडीए के माध्यम से शिल्पकारों को आमंत्रित किया जाएगा। इस मेले में लगभग 100 स्टॉल लगाए जाएंगे। इसमें 75 शिल्पकारों के, 15 पुस्तक मेले के, 15 खाद्य पदार्थों के तथा स्थानीय शिल्पकारों को भी स्टॉल दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि महोत्सव में सुबह और सायं के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालय व जाने माने कलाकारों को आमंत्रित करने की योजना है। इस महोत्सव के कार्यक्रम कुरुक्षेत्र में पिहोवा, ज्योतिसर, ब्रह्मसरोवर पर भी किए जाएंगे और आदिबद्री पर उद्घाटन समारोह होगा। इसके अलावा सरस्वती नदी के किनारे सभी तीर्थों पर स्थानीय समितियों के माध्यम से धार्मिक कार्यक्रम और भंडारों का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में केन्द्रीय और प्रदेश के मंत्रियों को आमंत्रित किया जाएगा। इस बार अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की तर्ज पर सरस्वती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर कमेटियों का गठन कर दिया गया है।
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि प्रशासन के स्तर पर सभी तैयारियां की जाएगी। इसके लिए बकायदा कमेटियों का गठन किया जाएगा। इस महोत्सव में नगरपालिका, जनस्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, मार्किट कमेटी पिहोवा के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को तैयारियां पूरी करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। इस मौके पर सरस्वती बोर्ड के सीईओ सुप्रवीण कुमार, केडीबी सीईओ पंकज सेतिया, जिला परिषद सीईओ अशोक मुंजाल, डीएसपी ओमप्रकाश, सरस्वती बोर्ड के अधीक्षण अभियंता अरविंद कौशिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सरस्वती सेवा समितियों के सदस्यों का होगा सम्मेलन
उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2025 में सरस्वती नदी के किनारे 100 गांव में सरस्वती सेवा समितियां बनी है। इन सरस्वती सेवा समितियों के सदस्यों का एक सम्मेलन किया जाएगा। इस सम्मेलन में आदिब्रदी यमुनानगर और पिहोवा सरस्वती नदी के दर्शन भी निर्धारित शेड्यूल के अनुसार करवाए जाएंगे।
सरस्वती तीर्थ पर हजारों विद्यार्थी करेंगे सरस्वती वंदन
उपाध्यक्ष ने कहा कि पिहोवा सरस्वती तीर्थ पर वैश्विक गीता पाठ की तर्ज पर हजारों विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना करने की योजना तैयार की गई है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। इस सरस्वती वंदना की तैयारियां करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *