फरीदाबाद में शुक्रवार रात शादी की एक रिसेप्शन पार्टी में सर्विस में देरी हुई तो दूल्हे के भाई के दोस्त ने वेटर की छाती में गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। जिस वक्त वारदात हुई, आरोपी दूल्हे के भाई के पास बैठा हुआ था। वहां कॉकटेल पार्टी चल रही थी।
हत्या के बाद मैरिज पार्टी में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बादशाह खान अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने 2 आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मरने वाला व्यक्ति आदर्श कॉलोनी में रहने वाला मुबारिक उर्फ बादशाह खान था।