हरियाणा में शहरी निकायों के चुनाव 2 चरणों में होंगे। सरकार की हरी झंडी के बाद राज्य चुनाव आयोग (SEC) ने तैयारी शुरू कर दी है।
पहले चरण में 3 नगर निगमों, 3 नगर परिषदों और 21 नगर पालिकाओं में चुनाव होंगे। राज्य चुनाव आयोग की योजना 4 फरवरी से पहले ये चुनाव संपन्न कराने की है।
दूसरे चरण में 5 नगर निगमों, 1 नगर परिषद और एक नगर पालिका के चुनाव होंगे। पहले चरण में 3 नगर निगमों गुरुग्राम, फरीदाबाद और मानेसर को शामिल किया गया है।
मानेसर में पहली बार चुनाव होंगे, क्योंकि ये नगर निगम 2020 में बनी थी। इसके साथ 3 नगर परिषदों में अंबाला सदर, पटौदी और सिरसा शामिल हैं।
सोनीपत और अंबाला नगर निगम में मेयर के लिए उपचुनाव होंगे। सोनीपत के मेयर निखिल मदान और अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा के कालका से विधायक चुने के बाद यहां उपचुनाव कराए जााएंगे।
पहले चरण में जिन 21 नगर पालिकाओं में चुनाव होंगे उनमें बराड़ा, बवानीखेड़ा, लोहारू, सिवानी, फर्रुखनगर, जाखल मंडी, नारनौंद, बेरी, जुलाना, कलायत, पुंडरी, इंद्री, नीलोखेड़ी, अटेली मंडी, कनीना, तावडू, हथीन, कलानौर, खरखौदा और रादौर शामिल हैं।
कालांवाली नगर पालिका का मामला कोर्ट में चल रहा है, इसलिए सरकार की योजना दूसरे चरण में वहां चुनाव कराने की है।
हरियाणा चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को आश्वासन दिया है कि 4 फरवरी से पहले चुनाव करवा लिए जाएंगे।
ऐसे में राज्य चुनाव आयोग 4 फरवरी से पहले फर्स्ट फेस के चुनाव संपन्न करवाने की पूरी कोशिश करेगा। अगर इसमें कोई देरी होती है तो हाईकोर्ट से समय बढ़ाने का अनुरोध किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में 5 नगर निगमों करनाल, पानीपत, हिसार, रोहतक और यमुनानगर में चुनाव करवाए जाएंगे। नगर परिषद थानेसर और नगर पालिका कालांवाली में भी चुनाव दूसरे चरण में करवाए जाएंगे।