नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने गुरूवार को शहर की कर्ण कैनाल (मुगल कैनाल) का दौरा कर यहां की निर्माणाधीन सडक़ में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता चेक करने के साथ-साथ, मौजूद पार्कों की दशा देखी और यहां स्थित एक विद्यालय की ओर से किए गए अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों की शिकायत पर भी गौर किया। कर्ण कैनाल से गुजरती जनता और यहां के दुकानदारों की सहूलियत की दृष्टिï से आयुक्त का दौरा अति महत्वपूर्ण था।
जैसे ही आयुक्त ने विजिट शुरू की, उन्हें देख बड़ी संख्या में दुकानदार एकत्र हो गए और उन्होंने बारी-बारी से कई समस्याओं का जिक्र कर उनका समाधान करने की गुहार लगाई। दुकानदारों ने बताया कि कर्ण कैनाल पर स्थित गुरू हरकिशन पब्लिक स्कूल की ओर से यहां की पार्किंग पर वर्षों से अतिक्रमण कर रखा है, जहां स्कूल की बसें और विद्यार्थी अपनी बाईक व स्कूटी इत्यादि पार्क करते हैं। इस पर आयुक्त ने दौरे में मौजूद हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी से मामले को लेकर चर्चा की और निर्देश दिए कि वे इस जगह का ले-आउट प्लान देखकर अतिक्रमण का पता लगाएं और नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएं।
इसके पश्चात आयुक्त ने कर्ण कैनाल की पश्चिमी साईड में मुकम्मल हो चुकी सडक़ की गुणवत्ता चेक की। चेकिंग के दौरान सडक़ पर उखड़ी बजरी और कैनाल के साथ-साथ बनाई गई सोशल ड्रेन का लेवल सही न पाए जाने पर, निर्माणाधीन एजेंसी पर सख्त नाराजगी जाहिर की। इसे लेकर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूरी सडक़ की गुणवत्ता अच्छी तरह से चेक करके जो-जो खामियां मिले, उस पर तुरंत एक्शन लेकर एजेंसी पर पेनल्टी लगाएं। आखिर सडक़ निर्माण की जिम्मेवारी काँट्रैक्टर की ही है, जो भी कमियां हों, समय रहते ठीक करें। इसके बाद भी खामियां मिलें, तो इसे ब्लैक लिस्ट करने में देरी न लगाएं।
दुकानदारों ने कैनाल पर मौजूद कुछ खाली प्लॉट और एक-दो जगह नागरिकों द्वारा कूड़ा डाले जाने की भी शिकायत को सुना। इस पर आयुक्त ने सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए कि वे तुरंत यहां की सफाई करवाएं। हालांकि दुकानदारों द्वारा खाली प्लॉटों को पार्किंग में तबदील करने की बात पर उन्होंने विचार करने का ही आश्वासन दिया।
दुकानदारों ने यह भी मांग की कि कर्ण कैनाल पर बनाए गए पार्कों की जगह वाहनों के लिए पार्किंग बना दी जाए। इस पर निगमायुक्त ने कहा कि हरियाली से छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। सडक़ों के साथ-साथ पार्कों की भी जरूरत रहती है। इसे देखते यहां के सभी पार्कों को अच्छे से मेन्टेन करवाया जाएगा, ताकि इस क्षेत्र की सुंदरता बनी रहे और आस-पास की आबादी के लोग पार्कों में घूम-फिर सकें। आयुक्त का कहना था कि वैसे भी कर्ण कैनाल पर पार्किंग से कंजैशन बढ़ेगी और यातायात सुगम नहीं रहेगा। क्योंकि यहां के दुकानदारों के साथ-साथ आमजनता भी भीड़-भाड़ वाले बाजार में प्रवेश से पहले अपना वाहन पार्क करने लग जाएंगे। इसके अतिरिक्त दुकानदारों ने कर्ण कैनाल चौक पर राउण्ड अबाउट यानि गोल चक्कर बनवाने की भी मांग की।