November 22, 2024

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कष्ट निवारण समिति की मीटिंग में परिवारवाद का किया निपटारा
चरखी दादरी। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की प्राकृतिक रूप से बर्बाद होने वाली फसलों का मुआवजा 25 फीसदी बढ़ाकर दिया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि तुरंत गिरदावरी करवाकर किसानों के खातों में खराबे के पैसे डाले जा रहे हैं। प्रदेश की गठबंधन सरकार किसान हित में कार्य कर रही है।

मंत्री जेपी दलाल दादरी में कष्ट निवारण समिति की मीटिंग लेने पहुंचे थे और पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मीटिंग से पहले अधिकारियों की मीटिंग ली है और दादरी शहर की सीवर व पेयजल का स्थाई समाधान के निर्देश दिए हैं। वहीं कष्ट निवारण समिति की मीटिंग में 13 परिवारवाद रखे गए, जिनमें अधिकांश का मौके पर ही निदान किया गया है।

वहीं बचे परिवारवारों का अगली मीटिंग तक समाधान को अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मीटिंग में ज्यादातर सीवरेज व पेयजल से संबंधित समस्याएं मंत्री के समक्ष रखी। जिस पर मंत्री ने कहा कि आने वाले 15 दिनों के दौरान अस्थाई समाधान करने व अगले तीन माह में स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए हैं। जब तक इस समस्या का कोई स्थाई हल ना निकले, तब तक पानी निकासी के इंतजाम किए जाएं। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि इस संदर्भ में जो एस्टीमेट बनाकर भेजा गया है, उसको स्वीकृति दिलवाने के लिए वह चंडीगढ़ बात करेंगे। उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने कृषि मंत्री को आश्वस्त किया कि उनके दिए गए निर्देर्शों की पालना की जाएगी।

दलाल ने कहा कि गेहूं की सरकारी खरीद के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। एक अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होगी। इस बार किसानों को उनकी फसल का एमएसपी से ज्यादा भाव मिल रहा है। वहीं कहा कि हड़ताल पर चल रहे आंगनबाड़ी व आशा वर्कर्स में ज्यादातर कर्मचारी वापिस लौट चुके हैं, सरकार समाधान कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *