शंभू और खनौरी बॉर्डर से पंजाब के किसानों के 6 दिसंबर को पैदल दिल्ली कूच के ऐलान के बाद हरियाणा सरकार अलर्ट हो गई है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इसको लेकर मीटिंग शुरू कर दी है। मीटिंग में चीफ सेक्रेटरी विवेक जोशी, होम सेक्रेटरी सुमिता मिश्रा, DGP शत्रुजीत कपूर, ADGP CID आलोक मित्तल मौजूद हैं।
इससे पहले सोमवार को अंबाला पुलिस के साथ संभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों की मीटिंग हो चुकी है।
किसानों के द्वारा अपना दिल्ली कूच का शेड्यूल पुलिस को बता दिया गया है। पुलिस की ओर से किसानों के पूरे शेड्यूल की जानकारी सरकार के साथ साझा कर दी गई थी। इसके बाद सीएम ने यह मीटिंग बुलाई है।
इस मीटिंग से एक दिन पहले हरियाणा के CM नायब सैनी किसानों के दिल्ली कूच को लेकर अपने इरादे स्पष्ट कर चुके हैं। उन्होंने कहा, धरना पंजाब में बनता है।
कांग्रेस की जो सरकार MSP नहीं दे रही, धरना वहां बनता है। हम तो MSP दे रहे हैं। कांग्रेस ने MSP बंद होने का झूठ फैलाया था, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने MSP बढ़ाकर इसका जवाब दिया है।