हरियाणा की एक राज्यसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार (3 दिसंबर) को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। IAS अशोक कुमार मीणा को रिटर्निंग ऑफिसर और गौरव गोयल को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
इस बीच भाजपा में सीट पर दावेदारी को लेकर खींचतान बढ़ गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली और कुलदीप बिश्नोई के बाद अब एक पूर्व मंत्री डॉ. बनवारी लाल भी दावेदार बन गए हैं। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उनकी टिकट काट दी थी।
यह सीट इसराना से विधायक और अब प्रदेश सरकार में मंत्री बने कृष्णलाल पंवार के इस्तीफे के बाद खाली हुई है। उनके इस्तीफे के बाद भाजपा किसी दलित चेहरे को राज्यसभा भेज सकती है।
ऐसे में पूर्व मंत्री बनवारी लाल का दावा भी मजबूत माना जा रहा है। हालांकि इस सीट पर भाजपा की तरफ से कुल 8 चेहरे अब इस दौड़ में आ गए हैं।
वहीं पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी। कांग्रेस के पास नंबर नहीं हैं।