December 4, 2024
WhatsApp Image 2024-12-03 at 18.11.16 (5)

हरियाणा के सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने मंगलवार को हैफेड शुगर मिल के 17वें पिराई सत्र की बटन दबाकर विधिवत रूप से शुरुआत की। हवन-यज्ञ के बाद मंत्री ने मशीन में पिराई के लिए गन्ना डाला। इस मौके पर असंध के विधायक योगेन्द्र राणा, प्रबन्ध निदेशक हैफेड पंचकूला मुकुल कुमार, महा प्रबंधक विजय सिंह, सी.जी.एम. हैफेड पंचकूला रजनीश शर्मा, जी.एम. हैफेड जोगेन्द्र सिंह व डीजीएम राकेश कुमार मौजूद रहे।
इस अवसर पर डॉ. अरविंद शर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि गन्ना किसानों को मिल में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी और उनकी पेमेंट का समय पर भुगतान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षो में मिल ने राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी दक्षता और वित्तीय प्रबंधन में कई पुरस्कार प्राप्त करके क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। इसके लिए उन्होंने किसानों व मिल प्रबंधन को बधाई दी और कहा कि मिल ज्यादा से ज्यादा उन्नति करें।  उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों को देश में गन्ने का सर्वाधिक भाव दे रही है। आगामी गन्ना सीजन 2025-26 के लिए किसानों को विभिन्न प्रकार की सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए मिल द्वारा गन्ना विकास योजना तैयार की गई है, जिसमें लगभग 5 करोड़ रुपये ब्याज मुक्त ऋण व लगभग 66 लाख रुपये अनुदान देने का प्रस्ताव रखा गया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिये प्रयासरत हैं। नौकरियों में पारदर्शिता रखते हुए सरकार ने हाल ही में 25 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने खर्ची-पर्ची सिस्टम को खत्म करके मेरिट के आधार पर नौकरियां दी हंै। आने वाले समय में दो लाख युवाओं को नौकरियां दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिये हर वर्ग को भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार से देश आगे बढ़ रहा है, केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर प्रदेश की जनता ने तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 33 हजार पंजीकृत सहकारी समितियां है, जिनसे 55 लाख लोग जुड़े हैं। सरकार हर वर्ग की भलाई के लिए वचनबद्ध है।

इस अवसर पर असंध के विधायक योगेन्द्र राणा ने सबसे पहले किसानों को गन्ना पिराई सत्र के शुभारंभ पर किसानों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि चीनी मिल असंध द्वारा किसानों के प्रोत्साहन के लिए किसानों को विभिन्न सुविधाओं के रूप में जैसे कि ब्याज मुक्त ऋण पर गन्ना बीज, उर्वरक व कीटनाशक उपलब्ध करवाऐ जा रहेंं हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि असन्ध चीनी मिल के अंतर्गत क्षेत्र में गन्ने की बिजाई का क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए हैफेड 2024-25 के लिऐ आकर्षक गन्ना विकास योजना तैयार कर रही है। हैफेड द्वारा किसानों को गन्ने की कीमत का भुगतान अति शीघ्र सीधे किसान के खाते में जमा करवाने व किसानों को सुविधाएं उपलब्ध करवाकर एक मिसाल स्थापित की है।

उन्होंने कहा कि किसानों के खेत में खड़े गन्ने की एक-एक पोरी खरीदी जाएगी और किसानों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा खेतों में गन्ने की पैदावार बढ़ाए। किसान यदि अपने खेतों में फसल बदल बदल कर बोता है तो इससे कृषि भूमि की उपजाऊ शक्ति बढऩे के साथ-साथ आमदनी भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने किसान, गरीब, मजदूर, व्यापारी व कर्मचारी सहित सभी वर्गो का समान रूप से विकास करवाया है।

प्रबन्ध निदेशक हैफेड पंचकूला मुकुल कुमार (भा0प्र0से0) ने कहा कि शुगर मिल द्वारा किसानों बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। किसानों को हैफेड चीनी मिल, असंध द्वारा पूरे देश में सबसे पहले 72 घंटों मे गन्ने की पेमेंट का भुगतान किया जा रहा है। चीनी मिल में गन्ना इकाई में अधिक पारदर्शिता लाने के लिये तौल काटों पर स्वचालित काटें लगाए गए हैं व ट्रालियों व ट्रैक्टर के रिकॉर्ड बनाए रखने के लिए कैमरे भी लगाए गये हैं। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों की सुविधा के लिये उन्हें गन्ना किसान मोबाइल ऐप प्रदान की गई है, जिसमे किसान अपने घर से अपने गन्ने संबंधित रिकॉर्ड चेक कर सकते है व किसानों को मोबाइल संदेश द्वारा भी उनकी गन्ना सर्वे, गन्ना पेमेन्ट व पर्ची ब्यौरा भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए नई तकनीक द्वारा किसानों की गन्ना ट्राली का टोकन किसान खुद अपने घर पर ही मोबाईल द्वारा लगा पाएगा जिससे समय की काफी बचत होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *