हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘देश की आर्थिक हालत ने लगातार सुधार किया है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारी अर्थव्यवस्था बहुत ही तेजी से आगे बढ रही हैं। राहुल गांधी जी किस स्कूल के पढे हुए हैं और कौन इनको आंकडे बताता है, वो मुझे मालूम नहीं है’’।
श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा राहुल गांधी के देश की आर्थिक हालत लगातार खराब हो रही है, के ब्यान पर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
सरकार दिन-रात काम कर रही है – विज
भूपेन्द्र सिंह हुडडा द्वारा राज्य में हो रहे अपराध के संबंध में लगाए गए आरोप के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने प्रश्न किया कि ‘‘सरकार कहां सो रही है, बल्कि सरकार दिन-रात काम कर रही है। जितने भी असामाजिक तत्व हैं उनको पकडने का लगातार काम किया जा रहा है और सरकार अपना काम कर रही है’’।
‘‘ये सामान्य बात है कि जब हुडडा साहब नेता प्रतिपक्ष नहीं रहें हैं तो कोठी खाली कर रहे हैं’’- विज
हुडडा के कोठी खाली करने के लिए मिले नोटिस के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘ये सामान्य बात है कि जब हुडडा साहब नेता प्रतिपक्ष नहीं रहें हैं तो कोठी खाली कर रहे हैं। ऐसे ही, कई मंत्रियांे को मिली हुई थी, अब वो मंत्री नहीं हैं तो वो भी खाली कर रहे है और डिपार्टमेंट सभी से खाली करवा रहा है और इसमें किसी प्रकार का कोई मुददा नहीं होना चाहिए’’
जमाना आगे जा रहा है, ये (कांग्रेस) देश को पीछे लेकर जाना चाहते हैं – विज
प्रियंका गांधी द्वारा बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग के संबंध मंे पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘ये देश को पीछे लेकर जाना चाहते हैं बजाए इसके कि हम आगे बढें। उन्होंने उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि ‘हम बैलगाडी से टैªक्टर, टैªक्टर से ट्रक से गए अब ये दोबारा दो बैलों की जोडी पर जाने के लिए कह रहे हैं’। जमाना आगे जा रहा है, कौन मानेगा इनकी बात को’’।
किसान बताए कि क्या इन्होंने दिल्ली से इजाजत ले ली है – विज
किसान 6 तारीख को दिल्ली जाने की बात कर रहे हैं, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि ‘‘यदि मुझे अंबाला में कोई जनसभा करनी है तो मुझे प्रशासन से इजाजत लेनी पडती है। ऐसे ही, किसान बताए कि क्या इन्होंने दिल्ली से इजाजत ले ली है अगर ये दिल्ली जा रहे है’’।