जिले में आगामी 9 से 11 दिसंबर तक गीता महोत्सव 2024 का आयोजन किया जाएगा। गीता महोत्सव का आयोजन डॉ. मंगलसेन सभागार में होगा जहां गीता आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में आयोजित किए जाने वाले इस समारोह में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि गीता जयंती महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव में आध्यात्मिकता से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीता संदेश तथा धार्मिक संस्थाओं का सहयोग लेकर सुंदर व मनमोहक शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
उन्होंने बताया कि सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा लगाई जाने वाली प्रदर्शनी के साथ-साथ पवित्र ग्रंथ गीता और सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टालें भी लगाई जाएंगीं। उपायुक्त ने जिला के सामाजिक व धार्मिक संगठनों से तीन दिवसीय गीता महोत्सव में बढ़ चढक़र भाग लेने का आह्वान किया है।