December 4, 2024
Pic 1

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी के प्रमुख गुडगुडिया नाले के ऊपर कबाड़ी बाजार व 12 क्रास रोड पर पुल बनाने के कार्य को शुरू करवाया गया था, मगर अनजान कारणों से यह कार्य रोक दिए गए थे जिन्हें अब दोबारा शुरू करवाया गया है।

श्री विज ने कहा कि कबाड़ी बाजार व 12 क्रास रोड पर नाले के ऊपर सड़क को चौड़ा किया जा रहा है तथा नया पुल बनाया जा रहा है। इसी प्रकार गुडगुडिया नाले के ऊपर मल्टी लेवल कार पार्किंग में लिफ्ट लगाने का कार्य भी किया जा रहा है।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने यह बात आज मल्टीलेवल कार पार्किंग में लिफ्ट लगाने के कार्य तथा कबाड़ी बाजार व 12 क्रास रोड पर नाले के ऊपर पुल बनाने के कार्य का निरीक्षण के उपरांत कही। उन्होंने मौके पर मौजूद अम्बाला छावनी के एसडीएम सितेंद्र सिवाच एवं नगर परिषद अधिकारियों को इन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने के दिशा-निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कार पार्किंग में लिफ्ट लगाने के कार्य का निरीक्षण किया

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रात: गुडगुडिया नाले पर मल्टीलेवल कार पार्किंग में लगाई जा रही दो लिफ्ट लगाने के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को इन कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर कार्य की प्रगति जानी और दिशा-निर्देश दिए। गौरतलब है कि लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से मल्टीलेवल कार पार्किंग पर दो कार लिफ्ट, दो पैसेंजर लिफ्ट, दो वॉटर कूलर, सुरक्षा के लिए दो बूम बैरियर लगाने का कार्य किया जा रहा है।

इसके उपरांत मंत्री अनिल विज ने कार पार्किंग के प्रथम तल पर निरीक्षण करते हुए नगर परिषद अधिकारियों को कार पार्किंग का टेंडर अलॉट करने के भी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार पार्किंग में साफ-सफाई कराने, रात्रि में समय सभी लाइटें जलाने एवं अन्य निर्देश दिए। उन्होंने कहा जिस भी फर्म को कार पार्किंग का टेंडर अलॉट किया जाए उसे बाजारों में सड़कों पर खड़े वाहनों को टोचन की जिम्मेवारी भी दी जाए।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कबाड़ी बाजार में पुल निर्माण कार्य 15 जनवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए

निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने गुडगुडिया नाले के ऊपर कबाड़ी बाजार में पुल का निर्माण कार्य आगामी 15 जनवरी तक पूरा करने के निर्देश नगर परिषद अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए ताकि जनता को इस क्षेत्र से गुजरने में आसानी हो सके।

वहीं, मंत्री अनिल विज ने 12 क्रास रोड पर भी गुडगुडिया नाले के ऊपर बन रहे पुल व सड़क को चौड़ा करने के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने नप अधिकारियों से निर्माण कार्य को लेकर जानकारी हासिल की तथा इस कार्य को भी तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।

निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि सभी निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन कार्यों के पूरा होने पर जनता को आने-जाने में काफी लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *