April 18, 2025
aqi pollution

हरियाणा में धुंध के बीच प्रदूषण के हालात बिगड़ गए हैं। दिल्ली एनसीआर में आते प्रदेश के 14 शहरों में वायु की गुणवत्ता बदतर स्थिति में पहुंच गई है।

सबसे बुरी स्थिति गुरुग्राम में है, जहां सोमवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 576 रहा, जो बहुत खतरनाक की श्रेणी में आता है। इसमें सांस लेना 27 सिगरेट पीने से भी ज्यादा नुकसानदेह है।

स्थिति बिगड़ती देख हरियाणा सरकार ने 6 जिलों में 5वीं तक के स्कूल बंद कर दिए हैं। इनमें झज्जर, सोनीपत, पानीपत, रोहतक, जींद और नूंह शामिल हैं। नूंह में 18 से 22 नवंबर तो सोनीपत में सिर्फ 18 नवंबर को छुट्टी रहेगी।

वहीं एनसीआर में आते प्रदेश के 14 शहरों फरीदाबाद, गुरुग्राम, नूंह, रोहतक, सोनीपत, रेवाड़ी, झज्जर, पानीपत, पलवल, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, जींद और करनाल में दिल्ली के साथ ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) यानी ग्रैप का चौथा चरण लागू कर दिया गया है।

ग्रैप-4 आज 18 नवंबर (सोमवार) सुबह 8 बजे से प्रभावी हो गया है। जिसकी वजह से कन्स्ट्रक्शन के सभी काम रोक दिए गए हैं। वहीं दफ्तरों में भी 50% स्टाफ कम करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *