
हरियाणा के भिवानी जिले के बवानी खेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव लोहारी जाटू में जेल वार्डन के बेटे ने अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
पुलिस ने पिता के बयान पर इत्फ़ाकिया मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
गांव लोहारी जाटू के लगभग 30 वर्षीय दीपक जो खेती बाड़ी का कार्य करता था और उसके पिता मुकेश रोहतक में जेल वार्डन के पद पर कार्यरत हैं।
मृतक के पिता मुकेश ने पुलिस में दिए बयान में बताया कि उसने बीती रात को लगभग साढ़े आठ बजे अपने बेटे से जीरी की फसल के बारे बातचीत की।
परिवार का हालचाल जाना था, उसके पास परिजनों का लगभग साढ़े नौ बजे फोन आया कि उसके बेटे ने अपने आपको फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।