November 21, 2024
समाज को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक करने के एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत दुर्गा शक्ति इंचार्ज एचसी सुमन व महिला सिपाही मिनाक्षी द्वारा बस स्टेण्ड कैथल पर छात्राओं को महिला विरुद्ध अपराधों, डायल 112, ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम और दुर्गा शक्ति ऐप के संबंध में जागरूक किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान पुलिस टीम द्वारा जानकारी दी गई कि आज महिलाओं के खिलाफ छेड़खानी, बलात्कार, यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, दहेज हत्या, एसिड अटैक, शील भंग करने के लिए हमला करना और महिला तस्करी इत्यादि अपराध हो रहे हैं, जिनसे महिलाओं की सुरक्षा के लिए बहुत से कानून तो बनाए ही गए हैं, इनके साथ-साथ मुसीबत में फंसी महिलाओं की तुरंत सहायता के लिए दूर्गा शक्ति ऐप व दूर्गा शक्ति फोर्स भी तैयार की गई है।
जो सुचना मिलते ही जल्द से जल्द मौके पर पहुंचकर पिड़िता को सुरक्षा मुहैया करवाती है। इसके अतिरिक्त पढ़ाई करनी वाली छात्राएं व कामकाजी महिलाओ को सुरक्षित उनके घर पर पहुंचाने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम शुरू किया गया है। जो छात्राएं व महिलाएं देर रात सुरक्षित सफर करने के लिए 112 डायल करके पुलिस सहायता ले सकती है।
उन्होंने छात्राओं से कहा कि सुरक्षा का सबसे बड़ा तरीका यह है कि यदि स्कूल या कॉलेज आते-जाते कोई उनका पिछा करता है या रास्ता रोकने की कोशिश करता है तो तुरंत इसकी सुचना दूर्गा शक्ति ऐप या 112 के माध्यम से पुलिस को दें, इस संबंध में आप अपने अभिभावकों या अध्यापकों को भी बताए ताकि आपकी समस्या का समाधान समय रहते किया जा सके।
इन सबके अलावा भी यदि आपके आसपास किसी अन्य महिला या किसी ओर तरीके का अपराध होता है तो उसके संबंध में भी तुरंत पुलिस को सुचना दें। इसके अतिरिक्त छात्राओं को साइबर अपराधों बारे भी जागरूक किया गया। बताया गया कि कॉल या मेसेज पर किसी से भी अपनी निजी जानकारी सांझा ना करें। साइबर अपराध होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करके शिकायत दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *