नवचेतना मंच के संयोजक व एसपी चौहान द स्ट्रगलिंग मैन के असल नायक एसपी चौहान ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर कहा है कि वे लंबे समय से समाज के दुख- सुख से जुड़े रहे हैं इस नाते समाज किस दिशा में बढ़ रहा है उनका ध्यान इस पर लगातार बना रहता है, इस बात से प्रसन्नता होती है कि हरियाणा इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से बढ़ रहा है, विकसित देशो की तर्ज पर आर्थिक उन्नति हो रही है।
सरकार के हाव भाव देखकर लगता है कि आने वाले समय में युवाओं को तेजी से रोजगार मिलेगा और युवाओं की दिक्कतें दूर होंगी। शिक्षा का फैलाव बढ़ेगा, इन तमाम विकास की सीढि़यों के चलते आपका ध्यान नशे जैसी सामाजिक बुराई की तरफ दिलाना चाहता हूं जो ना केवल हमारे युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले रही है बल्कि स्कूली बच्चों व कॉलेज के स्टूडेंटस के जीवन को अपने काफिर पंजों से मिटाने को आतुर है।
आज समाज व देश के दुश्मन अपने नशे के कारोबार को स्कूल व कॉलेजों की चारदीवारी में घुसकर करने लगे हैं। शिक्षा के मंदिरों को नशे जैसी बीमारी से बचाने के लिए गंभीर प्रयासों की जरूरत है। ऐसे में हम मुख्यमंत्री हरियाणा व हरियाणा सरकार से विनम्र भाव से निवेदन करते हैं कि वे हरियाणा के विकास के साथ -साथ इस नशे के बढ़ते साम्राज्य पर अंकुश लगाएं ताकि देश व राज्य अंधकार में जाने से बच सके। मुख्यमंत्री जी, हजारों लाखों घर मात्र नशे की वजह से उजड़ रहे हैं, इस अभियान में नवचेतना मंच जिसमे कई सामाजिक, धार्मिक व शैक्षणिक संगठन जुड़े हैं वे हरियाणा सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने को तैयार हैं।
आपके कुशल मार्गदर्शन में हरियाणा प्रदेश से नशे की बीमारी सदा के लिए खत्म हो जाए और युवाओं का जीवन परिवार सहित खुशहाल हो, इसके लिए नशे के खिलाफ प्रदेश में गंभीर रणनीति बनाई जानी चाहिए। नशे को सुपोर्ट करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। नशों पर प्रतिबंध के लिए सरकारी पॉलिसी सख्ती से लागू हो, इस विषय पर प्रदेश स्तर पर काम होना चाहिए।
जीवन में वफ़ा के मायने बताने के साथ- साथ अश्लीलता व सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने वाले नवचेतना मंच के संयोजक एसपी चौहान ने कहा कि वे चाहते हैं कि प्रदेश का युवाओं का जीवन खुशहाल हो, बच्चे पढ़लिखकर अपने मां बाप, गांव, जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें और नशे जैसे कलंक से दूर रहें। मुख्यमंत्री व हरियाणा सरकार के सहयोग से नशे के खिलाफ नवचेतना मंच गंभीर मुहिम चलाने को तैयार हैं।
बता दें कि एसपी चौहान द स्ट्रगलिंग मैन फिल्म केअसल नायक एसपी चौहान पर बनी फिल्म नशे के कारोबार के खिलाफ है और यह उनके जीवन की सच्ची घटना पर आधारित है जिसमे उन्होंने अपने स्कूली जीवन में स्टूडेंटस और ग्रामीणो के साथ मिलकर करीब 4000 लोगों की शराब छुड़वाई थी।
एसपी चौहान के जीवन पर लेखक संदीप साहिल द्वारा लिखी बॉयोग्राफी संघर्ष को सलाम में नशे जैसी बुराई को प्रमुखता से उठाया गया, बाद में जिस पर अभिनेता जिम्मी शेरगिल, यशपाल शर्मा अभिनीत फिल्म बनीं जिसे अमोजोन व अन्य चैनलों पर करोड़ों लोग देख चुके हैं। फिल्म नशे के अलावा समाज के असली मुद्दों को दर्शकों के सामने आईने की तरह पेश करती है।