विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिछले दिनों समाधान शिविरों की शुरूआत की थी। नगर निगम, नगर पालिकाओं और बीडीपीओ कार्यालयों में प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का तुरंत हल हो रहा है। उन्होंने समाधान शिविर जैसी पहल शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि लोग उनसे मिलने कार्यालय में पहुंच रहे हैं और समाधान शिविरों की तारीफ कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि प्रॉपर्टी आईडी संबंधी समस्या को लेकर पहुंचे थे, समाधान शिविर में मात्र कुछ ही मिनटों में फटाफट समाधान हो गया। लोग समाधान के बाद हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद जता रहे हैं।