पंचायत विकास एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पवार ने सोमवार को गांव जोशी माजरा, दरियापुर, जीतगढ़, उरलाणा खुर्द, सींक, छिछड़ाना और कुराना गांव में अपने धन्यवादी दौरे के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की विकसित देश बनाने का जो संकल्प लिया गया है उसी के दृष्टिगत हरियाणा को विकसित राज्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार नॉन स्टॉप हरियाणा की राह पर आगे बढ़ रही है। इस प्रदेश के गांव में अब तीन गुणा रफ्तार से विकास कार्य करवाएं जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इसराना हल्का के लोगों ने जो विश्वास व्यक्त किया है उस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा। इस हल्का के लोगों की एक-एक समस्या का समाधान होगा और आमजन से सुझाव लेने के बाद हल्का का चहुंमुखी विकास होगा। पांच साल में दो लाख रोजगार उपलब्ध करवाए जाएंगे। शीघ्र ही लाडो लक्ष्मी योजना लागू की जाएगी जिसमें 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को प्रति माह 2100 रूपये प्रदान किए जाएंगे। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश के हर गांव के अन्दर महिलाओं के लिए सांस्कृतिक केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। जहां पर महिलाएं बैठकर भजन और किर्तन कर सकेंगी। पायलेट प्रोजेक्ट के तहत शुरूआती दौर में एक हजार गांवों में ये सांस्कृतिक केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। इसी तरह एक हजार गांवों में ई-लाईब्रेरी बनाई जाएगी जहां पर युवा बच्चे बैठकर पढ़ सकेंगे और सरकारी नौकरियों के लिए तैयारी भी कर सकेंगे। इसमें कम्प्यूटर व अन्य तकनीकी उपकरण भी लगाए जाएंगे।
कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाकर लोगों ने एक बहुत बड़ी जिम्मेवारी और दायित्व सौंपा है। इस दायित्व को बड़ी शिद्दत के साथ पूरा करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश को विकसित बनाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग के उत्थान को लेकर प्रतिबद्ध है और केंद्र और प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में अनेक योजनाएंं चलाकर हर वर्ग के चहुंमुखी विकास को कटिबद्ध है। एक हजार गांवों में फिरनियां पक्की कर उन पर स्ट्रीट लाईटे लगवाई जाएंगी ताकि फिरनियों में अंधेरा ना हो। प्रदेश के 19 हजार तालाबों में से प्रथम चरण में 6 हजार तालाबों का सुधारीकरण होगा। उसका पानी साफ कर खेती के लिए उपयोग में लाया जा सकेगा। मंत्री कृष्ण लाल पंवार का गांव में पहुंचने पर गणमान्य लोगों ने पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया।