November 22, 2024

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज अंबाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लगाए गए जनता कैंप में अपने पुराने तेवर में दिखे। जनता की शिकायतों पर उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि “देखेंगे, देख रहे हैं, कर रहे हैं, यह शब्द अधिकारी अपनी भाषा से निकाल दें”। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों का अधिकारी तुरंत समाधान करें।

श्री विज ने आज अम्बाला छावनी की जनता की समस्या सुनने के लिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता कैंप लगाया तथा लापरवाह अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने एक व्यक्ति की शिकायत मिलने पर नगर परिषद में लीज ब्रांच के क्लर्क दीपक राणा की सीट तुरंत बदलने के निर्देश ईओ को दिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे मकान को लेकर एक नोटिस मिला था मगर वह जब शिकायत लेकर क्लर्क दीपक राणा के पास गया तो उसकी बात सुनी तक नहीं गई।

वहीं, अम्बाला छावनी के अलग-अलग क्षेत्रों में सफाई न होने व नालियों में गंदगी की समस्याओं को लेकर लोगों ने अपनी शिकायत ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज को सुनाई। उन्होंने बताया कि नगर परिषद की सफाई ब्रांच में कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। मंत्री अनिल विज ने इस पर मुख्य सफाई निरीक्षण विनोद बेनीवाल को फटकार लगाई और तुरंत समस्या के समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई को लेकर वह पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर चुके हैं। उन्होंने छावनी में नालियों व सड़कों पर सफाई करने के दिशा-निर्देश दिए।

मैं ही एक व्यक्ति हूं जो आपकी बात को सुनेगा

जनता कैंप में एक व्यक्ति द्वारा जमीन के मामले में करोड़ो रूपए की धोखाधड़ी की शिकायत को विस्तार के साथ रखा और प्रोपर्टी आईडी में नम्बर बदलकर, सालों से उनके साथ करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई न होने तथा नगर परिषद् द्वारा प्रोपर्टी आईडी में उनका नम्बर अंकित करने की शिकायत रखी और प्रार्थी ने कहा कि उनकी समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है। इस विषय पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि मैं ही एक व्यक्ति हूं जो आमजन की बात सुनेगा और उनके पास ही सारी बीमारियों का ईलाज हैं।*

खतौली व गोल्डन पार्क में सफाई नहीं होने की शिकायत

कैबिनेट मंत्री अनिल विज को शिकायतकर्ता ने बताया कि खतौली गांव में गोबर के ढेर लगे हैं और उनके घर में 15 दिन बाद शादी है। गंदगी में वह कैसे विवाद कर सकते है। इस पर मंत्री अनिल विज ने शहर नगर निगम अधिकारियों को फटकार लगाई तथा कार्रवाई के निर्देश दिए।

वहीं गोल्डन पार्क, कृष्णा नगर, प्रीत नगर, बोह, ग्रीन पार्क, पूजा विहार एवं अन्य कालोनियों से आए अलग-अलग निवासियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में नालियों की सफाई न होने, पानी निकासी प्रभावित होने की शिकायत दी। इस पर मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद अधिकारियों को फटकार लगाई तथा अधिकारियों को एक तुरंत समस्या हल करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *