November 13, 2024

हरियाणा सरकार आदिबद्री क्षेत्र व लौहगढ़ क्षेत्र के विकास के लिए अनेकों कदम उठा रही है और इन दोनों क्षेत्रों को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्पित है।
यह जानकारी टूरिज्म विभाग के निदेशक डॉ शालीन ने शुक्रवार को आदिबद्री क्षेत्र व लौहगढ़ क्षेत्र का दौरा करते हुए दी।  शुक्रवार को वे लौहगढ़ क्षेत्र के विकास की योजना बनाने के दृष्टिïगत अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि लौहगढ़ बाबा बंदा सिंह बहादुर की राजधानी रहा है और इस स्थान का विकास किया जाएगा व चल रहे विकास कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से लौहगढ़ को विकसित किया जाएगा।
इस मौके पर खेल विभाग के निदेशक यशवेंद्र, टूरिज्म विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राजपाल,अतिरिक्त निदेशक खेल विभाग विवेक पदम सिंह, उपनिदेशक मनजीत सिंह, टूरिज्म विभाग के एम डी सुनील कुमार, जी एम इंद्रजीत, जिला परिषद के सीओ वीरेंद्र ढुल, जिला राजस्व अधिकारी विकास सिंह, जिला खेल अधिकारी शिल्पा गुप्ता, खंड विकास पंचायत अधिकारी कार्तिक चौहान, तहसीलदार गौरव सभरवाल, नायब तहसीलदार दलजीत सिंह, शाह टेक्निकल कंसलटेंट हरविंदर अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *