November 24, 2024
गंगाराम पुनिया भा.पु.से. द्वारा पुलिस अधीक्षक करनाल का पदभार ग्रहण किया गया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि जिला करनाल के सभी थाना व चौंकीयों में शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निर्धारित समय में व कानून के दायरे में रहते हुए प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला करनाल में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ मुख्य कार्य महिला विरूद्ध अपराधों के मामलों में त्वरित व उचित कार्यवाही, नशे के कारोबार पर सख्त कार्यवाही करने, लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से निपटारा करना व जिला के मुख्य स्थानों पर पुलिस की दृश्यता बढ़ाना होगा।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूर्व में घटित अपराधों व लंबित मामलों की समीक्षा कर उनका तीव्रता से निपटारा किया जाएगा। हम सुनिश्चित करेगें कि पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित हो जिससे लोगों के मन में कानून के प्रति विश्वास बढ़े ।
हमारी कोशिश होगी कि पुलिस के स्लोगन सेवा, सुरक्षा व सहयोग को चरितार्थ किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को ओर बेहतर करने व लोगों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने पर जोर दिया जाएगा एवं जनता से अपील की कि यातायात नियमों का पालन करें और अपनी व दूसरों की जान की हिफाजत करें।
       नशा करने वाले व्यक्तियों के संबंध में उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जागरूक कर, खेलों व अन्य माध्यमों से समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *