November 5, 2024

बिती रात करीब 02ः00 बजे जिला पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-01 की टीम को मेरठ रोड़, करनाल पर गस्त के दौरान स.उप निरीक्षक मदनलाल की अध्यक्षता में गुप्त तरीके से अवैध हथियार लिए एक आरोपी के संबंध में सुचना प्राप्त हुई, सुचना मिलते ही उन्होंने अपनी टीम के साथ योजनाबद्व तरीके से संबंधीत स्थान लालूपूरा टी-प्वाइंट पर पहुंचकर देखा तो एक लड़का पुलिस की टीम को देखकर गांव लालूपूरा की ओर जाने लगा, जब उसे रूकने को बोला गया तो वह भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पुलिस टीम ने अपनी सजगता का परिचय देते हुए उसे धर दबोचा। पुलिस टीम द्वारा आरोपी….. वंश उर्फ गोल्डी पुत्र सतपाल वासी रणखंडी देवबन, जिला साहरनपूर, उतर प्रदेश के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल 12 बोर बरामद की गई।

इस संबंध में जानकारी देते हुए इन्चार्ज सी.आई.ए-01 उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना मधुबन में मुकदमा नंबर 441 दिनांक 04.11.2024 धारा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ पर आरोपी द्वारा अपने एक अन्य साथी आरोपी….. आयुष पुत्र महेश कुमार वासी रखखंडी देवबन, जिला साहरनपूर, यु.पी. जिससे उसने अवैध हथियार लिया था के संबंध में खुलासा किया, जिसे भी उनकी टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए काबू करने में सफलता हासिल की गई।

उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि उक्त मामले में पहले गिरफतार किए गए आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि वह इस अवैध हथियार को बेचने के फिराक में करनाल आया था और इसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। उन्होंने कहा कि आज दोनों आरोपीयों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *