October 31, 2024

कुरुक्षेत्र से लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने जिले के अधिकारियों को कहा कि हमें यमुनानगर को विकसित जिला बनाने के लिए मिलकर काम करना है। जिले को विकसित करने का काम मिलकर ही सम्भव हो सकता है। यह बात उन्होंने मंगलवार को जिला सचिवालय में  डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा)की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की और अधिकारियों को सभी लक्ष्य समय पर हासिल करने के साथ-साथ विकास कार्यो तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में अम्बाला से लोकसभा सांसद एवं जिला स्तरीय दिशा कमेटी के उपाध्यक्ष वरुण चौधरी, यमुनानगर से विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, जगाधरी से विधायक अकरम खान, जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका, उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, एडीसी आयुष सिन्हा मौजूद रहे।
लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि हम लोगों को साथ मिलकर कार्य करना होगा तभी यमुनानगर के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमने अपने देश को 2047 तक एक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि सभी अपना कार्य ईमानदारी से करेंगे तो हम यमुनानगर जिले को विकसित बनाने में सफल होंगे।
प्राकृतिक खेती को मिले बढ़ावा
बैठक में सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि जिस प्रकार नई-नई लाइलाज बीमारियां हो रही हैं। उसका बड़ा कारण कृषि उत्पादों में बढ़ता रसायनों एवं खादों का प्रयोग है। उन्होंने कहा कि हमें प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिए कि जो बड़े जमींदार हैं उनके माध्यम से प्राकृतिक खेती करवाने पर जोर दें। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूकता लाने के लिए  शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करें व उनकों ट्रेनिंग दें ताकि जहर मुक्त कृषि उत्पादन से बीमारियों से बचा जा सके । इस दौरान विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने बताया कि वे स्वयं 15 एकड़ में प्राकृतिक खेती कर रहे हैं।
शहर की सफाई व्यवस्था को रखें दुरुस्त
सांसद नवीन जिंदल ने स्वच्छता के विषय पर काफी गंभीर मंथन किया। उन्होंने कहा कि यमुनानगर में आने पर यहां की स्वच्छता देखकर लोगों को लगना चाहिए कि हम एक स्वच्छ शहर में आए हैं। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई का उचित प्रबंध करवाए। कूड़े का निष्पादन का उचित प्रबंध होना चाहिए जिससे बीमारियों से बचाव होगा। शहर स्वच्छ होगा तभी हम स्वस्थ रहेंगे।
बिना सेंक्शन के किसी अधिकारी के घर न भेजें सफाई कर्मचारी
सांसद नवीन जिन्दल ने अधिकारियों के घरों पर बिना सेंक्शन के सफाई कर्मचारियों को अधिकारियों के घर तैनात किए जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि बिना सेंक् शन के किसी कर्मचारी को किसी अधिकारी के घर न भेजा जाए। उन्होंने इसके लिए आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिए कि  इस विषय पर गम्भीरता से काम करें। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी शहर की सफाई व्यवस्था के लिए कार्य करें।
जिले में पराली जलाने की एक भी घटना नहीं होनी चाहिए
बैठक में सांसद नवीन जिंदल ने पराली प्रबंधन को लेकर कहा कि जिले में पराली जलाने की एक भी घटना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फसलों के अवशेष जलाने से न केवल प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है बल्कि खेतों में फसलों की अच्छी पैदावार के लिए जरूरी आर्गेनिक कार्बन का स्तर भी निरंतर घट रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी किसानों को इस संदर्भ में जागरूक करें कि फसलों के अवशेष जलाने से उर्वरा शक्ति के लिए आवश्यक आर्गेनिक कार्बन का स्तर खेतों में कम होता है। जिस कारण अधिक खाद डालने पर भी पैदावार की बढ़ोतरी में लाभ नहीं हो पाता। उन्होंने किसानों से भी आग्रह किया कि वे खेत में फाने न जलाएं। उन्होंने उपायुक्त को पराली को खरीदने के लिए थर्मल पावर प्लांट के अधिकारियों से बात करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *