November 1, 2024

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार को कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों को ‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृ़िद्ध’ थीम को लेकर शपथ दिलाई।
कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत विश्वविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों को अखंडता, पारदर्शिता, जवाबदेही, कार्य के प्रति सत्यनिष्ठा हेतु शपथ दिलाई गई है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत, सत्यनिष्ठा की संस्कृति ही राष्ट्र की समृद्धि का आधार है। देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार सबसे बड़ी बाधा है। भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सरकार, नागरिकों और निजी क्षेत्र जैसे सभी हितधारकों को मिलकर काम करने की जरूरत है। प्रत्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए और उसे सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के विरूद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए।
कुवि के चीफ विजिलेंस ऑफिसर प्रो. सुनील ढींगरा ने बताया कि 28 अक्टूबर 2024 से 03 नवम्बर, 2024 के बीच केन्द्रीय सतर्कता आयोग, नई दिल्ली के तत्वाधान में सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’ विषय को लेकर विश्वविद्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत् यह शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें देश के नागरिक व संगठनों द्वारा सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह पूरे देश में प्रत्येक वर्ष उस सप्ताह के दौरान मनाया जाता है जिसमें सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस आता है।
इस अवसर पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, चीफ विजिलेंस ऑफिसर प्रो. सुनील ढींगरा, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, उप-निदेशक डॉ. जिम्मी शर्मा, कोऑर्डिनेटर-कम-डिप्टी विजिलेंस ऑफिसर डॉ. नीरज बातिश, कुलपति के ओएसडी पवन रोहिल्ला, सहायक कुलसचिव विनोद वर्मा, नरेन्द्र निम्मा, इकबाल, अंशुल शर्मा, रमेश, धमेन्द्र, चंद्रमोहन ढींगरा सहित कुलपति कार्यालय व कुलसचिव कार्यालय के कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *